WFI Controversy: क्या राजनीति के दंगल में उतरेंगी साक्षी मलिक? खुद ही दिया जवाब, बृजभूषण पर फिर बरसीं

Sakhsi Malik: हरियाणा एमेच्योर कुश्ती एसोसिएशन के महासचिव राकेश कोच के राजनीति के आरोपों पर भी साक्षी ने कोई साफ जवाब नहीं दिया. साक्षी ने कहा कि अभी वो राजनीति में आने या फिर आगे क्या करेंगी, इस बारे में कुछ नहीं कह सकती हैं. ओलंपिक मे भारत को पदक दिलाने वाली पहलवान साक्षी मलिक एक बार फिर से भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व प्रधान बृजभूषण शरण सिंह पर बरसीं हैं.

पहलवान साक्षी मलिक ने एक बार फिर से बृजभूषण शरण सिंह पर निशाना साधा. हरियाणा के बहादुरगढ़ में कांग्रेस नेता राजेश जून के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची साक्षी मलिक ने कहा कि भारतीय कुश्ती संघ के सस्पेंशन के बाद भी बृजभूषण का आदमी सरकार को उंगली कर रहा है. उन्होंने कहा कि संजय सिंह खेल मंत्रालय को काम करने नहीं दे रहा.


दरअसल,साक्षी मलिक भारतीय कुश्ती संघ और एडहोक कमेटी द्वारा आयोजित नेशनल प्रतियोगिता को लेकर बोल रही थी. साक्षी ने कहा कि उन्होंने महिला पहलवानों के सम्मान की लड़ाई लड़ी है और वो कुश्ती के लिए ही अब काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि बृजभूषण का सम्बंधी या कोई आदमी फैडरेशन में नही होना चाहिए.


हरियाणा एमेच्योर कुश्ती एसोसिएशन के महासचिव राकेश कोच के राजनीति के आरोपों पर भी साक्षी ने कोई साफ जवाब नहीं दिया. साक्षी ने कहा कि अभी वो राजनीति में आने या फिर आगे क्या करेंगी, इस बारे में कुछ नहीं कह सकती हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल वो कुश्ती के लिए ही काम कर रही हैं. साक्षी मलिक ने पहलवानों से खेल मंत्रालय द्वारा गठित एडहॉक कमेटी द्वारा आयोजित नेशनल में भाग लेने के लिए कहा. इस पर  पहलवान भी असमंजस में है कि वो कौन से नेशनल में भाग लें.


बता दें कि पूरे मामले में साक्षी मलिका ने कुश्ती से सन्यास भी ले लिया था. जब बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह कुश्ती संघ के अध्यक्ष बने थे तो साक्षी ने उनका विरोध जताया था और कहा था कि वह अब कभी कुश्ती नहीं करेंगी.


Post a Comment

0 Comments