जिन फिल्‍म स्टार को न्योता मिला वो ना जाएं तो… 'पहचान कौन’ फेम कॉमेडियन नवीन प्रभाकर ने राम मंदिर पर क्‍या कहा?

कॉमेडियन नवीन प्रभाकर ने यह सवाल उठाए कि जिन फिल्‍म स्‍टार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा का न्‍योता मिला है और वो ना आए तो फिर क्‍या होगा। यह सवाल उन्‍होंने इसलिए उठाया है क्‍योंकि बड़ी संख्‍या में लोग इस खास दिन पर अयोध्‍या आना चाहते हैं लेकिन सरकार ने लोगों को ऐसा करने से मना किया है. अपने चर्चित एक्‍ट ‘पहचान कौन’ से लोगों के बीच नाम कमाने वाले मशहूर कॉमेडियन नवीन प्रभाकर का राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह को लेकर बड़ा बयान सामने आया. 22 जनवरी को होने वाले मंदिर के उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्‍या में फिल्‍म, खेल व अन्‍य फील्‍ड से मशहूर लोगों को आने का न्‍योता दिया गया है. 

ऐसे में इस बात की संभावना प्रबल है कि बहुत से लोग इस समारोह का हिस्‍सा नहीं बन पाएं. इसे लेकर नवीन प्रभाकर ने सवाल खड़े किए. नवीन प्रभाकर ने कहा, ‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए सबको न्योता देना मुमकिन नहीं है. ऐसे में जिन स्टार को न्योता गया है

और अगर वह नहीं जा रहे हैं तो इनका विरोध हमे करना चाहिए. मैं अपने स्टेज शो में मोदी जी की तारीफ करता हूं क्योंकि वह विश्व के पावरफुल हस्ती में से एक हैं. आज मेरे शो में हर कोई मोदी जी के बारे में सुनना चाहता है. इसलिए शो में आज कल मैं मोदी जी की फोटो वाली जैकेट पहन रहा हूं.

केंद्र सरकार का हॉफ-डे छुट्टी का ऐलान 

केंद्र सरकार ने भक्‍तों की भावना को देखते हुए 22 जनवरी को अयोध्‍या राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के दिन केंद्र सरकार के सभी सरकारी दफ्तरों को हॉफ डे के लिए खोलने का निर्णय लिया है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि 2 जनवरी को सभी केंद्र सरकार के कार्यालय आधे दिन के लिए खुलेंगे. इससे पहले उत्‍तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ 22 जनवरी को यूपी में स्‍कूल, कॉलेज और शराब की दुकानें बंद रखने का ऐलान कर चुके हैं. मध्‍यप्रदेश व कुछ अन्‍य राज्‍यों में भी स्‍कूल कॉलेजों के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई है. 

पीएम मोदी का क्‍या है प्‍लान?

सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आ रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्‍ठा प्रोग्राम को देखते हुए 21 जनवरी को ही लखनऊ पहुंच जाएंगे. वो सरयू स्नान, राम की पेड़ी पर नागेश्वरनाथ मंदिर में पूजन, माता सीता की कुलदेवी छोटी देवकाली मंदिर में माथा टेकने के अलावा हनुमानगढ़ी में बजरंगबली के दर्शन करेंगे.


राम मंदिर के लिए कई लोगों ने राम मंदिर ट्रस्ट को लाखों का दान किया है। ऐसे ही अब एक और नया चेहरा सामने आया है, जिसने राम मंदिर ट्रस्ट को 14 लाख का दान दिया है। ये नाम है तेजा सज्जा का। तेजा सज्जा हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म हनुमान के निर्माता हैं। उन्होंने वादा किया था कि 'हनुमान' के बिकने वाले हर टिकट का 5 रुपये दान करेंगे और उन्होंने ये वादा पूरा किया। बता दें कि, फिल्म हनुमान ने अभी तक 10 करोड़ की कमाई की है। जिसमें से 14 लाख मंदिर ट्रस्ट को दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments